मोहम्मदपुर सकिश्त में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आगाज, खिलाड़ियों ने दिखाया दमदार खेल

मेरठ क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर सकिश्त में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर और मेरठ की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देना है।

मेरठ क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर सकिश्त में रविवार को वॉलीबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मैच में मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और बिजनौर की टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। मैदान में खिलाड़ियों का जोश और दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

मुख्य खिलाड़ियों में निचित कुमार, रोबिन कुमार, प्रिंस चौधरी, सौरव, रितिक, प्रियांशु कुमार, विनय कुमार, मनीष कुमार और मनीष खंगवाल सहित कई स्थानीय खिलाड़ियों ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया। मैच के दौरान खिलाड़ियों ने खेल भावना और अनुशासन का परिचय देते हुए प्रतियोगिता को रोमांचक बना दिया।

आयोजकों ने बताया कि इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं में खेल प्रतिभा को प्रोत्साहन देना और उन्हें एक बेहतर मंच प्रदान करना है। आने वाले दिनों में टूर्नामेंट के अगले चरणों में विभिन्न जिलों की कई टीमें भाग लेंगी।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामवासी, खेलप्रेमी और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए जोरदार तालियां बजाईं।