बेहसूमा/मेरठ। दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट की घटना के बाद रामराज चौकी क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। चौकी इंचार्ज जगतपाल सिंह एवं उनकी पुलिस टीम ने क्षेत्र में हालात को पूरी तरह नियंत्रण में रखने के लिए चौतरफा सतर्कता बढ़ा दी है।
मुख्य मार्गों, बाजारों, भीड़भाड़ वाले स्थानों और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त गश्त लगाई गई है। पुलिस टीमें लगातार इलाके का निरीक्षण कर रही हैं, ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
चौकी इंचार्ज जगतपाल सिंह ने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। लोगों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
गश्त के दौरान चौकी इंचार्ज जगतपाल सिंह के साथ हेड कांस्टेबल रमेश पुंडीर, हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार और कांस्टेबल सुधीर सहित पुलिस टीम मौजूद रही।
