रामराज में मीडिया कार्यालय का उद्घाटन, थाना अध्यक्ष रवेंदर सिंह ने किया शुभारंभ

रामराज, मुजफ्फरनगर। रामराज क्षेत्र में पत्रकारिता को संगठित और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए संयुक्त पत्रकार महासभा ने शुक्रवार को नए मीडिया कार्यालय की स्थापना की। इस कार्यालय का उद्घाटन रामराज थाना अध्यक्ष रवेंदर सिंह ने फीता काटकर किया। उद्घाटन कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

उद्घाटन के दौरान थाना अध्यक्ष रवेद्र सिंह (यादव) ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ हैं और समाज में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पत्रकार गांव-गांव तक सच्ची खबर पहुँचाने का कार्य करते हैं। दिन हो या रात, जब किसी को न्याय नहीं मिलता, तो पत्रकार अपनी कलम के माध्यम से उसे आवाज देकर न्याय दिलाने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है और सच्चाई व निष्पक्षता इसके प्रमुख स्तंभ हैं।

थाना अध्यक्ष ने सभी पत्रकार साथियों से एकजुट और सकारात्मक दिशा में काम करने की अपील की तथा नए कार्यालय की स्थापना को पत्रकारिता जगत के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।

कार्यक्रम में संयुक्त पत्रकार महासभा के वरिष्ठ पत्रकार मनोज खगवाल, संपादक रोहित दिलावर, उप संपादक मोनू कुमार, परविंदर उर्फ जैन साहब, रामअवतार राणा, कंवरपाल सिंह, ग्राम प्रधान शिवदयाल, सत्येंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, रिंकू सिंह, किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष सनी चौधरी, थाना बहसूमा प्रभारी प्रतिभा सिंह, उप निरीक्षक अभिषेक कुमार, रामराज चौकी इंचार्ज जगतपाल सिंह और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत में संगठन की ओर से आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया और मीडिया कार्यालय के माध्यम से क्षेत्र में निष्पक्ष एवं सशक्त पत्रकारिता को बढ़ावा देने का संकल्प दोहराया गया।