रामराज। संयुक्त पत्रकार महासभा ने संगठन विस्तार और मजबूती की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए रामराज में नए मीडिया कार्यालय की स्थापना की। 1 दिसंबर 2025 को आयोजित इस कार्यक्रम में संगठन के एक पदाधिकारी द्वारा कार्यालय खोला गया, जिसका उद्घाटन बहसूमा थाना अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में पत्रकार, पदाधिकारी और संगठन से जुड़े सक्रिय सदस्य मौजूद रहे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सरताज अहमद ने इस अवसर पर जारी संदेश में कहा कि संगठन का विस्तार सभी सदस्यों की एकजुटता और मजबूत कार्यशैली का परिणाम है। रामराज में कार्यालय की स्थापना संयुक्त मीडिया पत्रकार महासभा की प्रगति और भविष्य की योजनाओं को मजबूती देने वाला महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाते रहें और पत्रकारिता के मानकों को और ऊंचा उठाएं।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार परविंदर उर्फ़ जैन साहब, संपादक रोहित दिलावर, उप-संपादक मोनू कुमार, मनोज खगवाल, राम अवतार राणा, कंवरपाल सिंह, ग्राम प्रधान शिवदयाल, सत्येंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, रिंकू सिंह, किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष सनी चौधरी, थाना बहसूमा प्रभारी प्रतिभा सिंह, उप निरीक्षक अभिषेक कुमार, रामराज चौकी इंचार्ज जगतपाल सिंह और थाना प्रभारी रवेंद्र सिंह सहित अनेक सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
नए मीडिया कार्यालय की स्थापना से क्षेत्र में पत्रकारिता गतिविधियों को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। संगठन का कहना है कि यह कार्यालय पत्रकारों को सहयोग, मार्गदर्शन और संसाधन उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाएगा।

