NEWS HIGHWAY

खबरों का digital अड्डा

रामराज: दशमेश पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने ओपन कराटे चैंपियनशिप में लहराया परचम

रिपोर्ट – अर्जुन देशवाल, बहसूमा | न्यूज़ हाईवे

बहसूमा। रविवार को जड़ौदा मुजफ्फरनगर बाईपास रोड स्थित होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रथम ओपन कराटे चैंपियनशिप में दशमेश कराटे क्लासेस, रामराज के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता में मेरठ, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और रामराज समेत विभिन्न जिलों से लगभग 250 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य पर्वेंद्र दहिया और इंडियन स्पोर्ट्स फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी बसंत उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान खिलाड़ियों ने अपने कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

स्वर्ण पदक जीतने वालों में — मीनाक्षी गोस्वामी, यशवी, अनाया, हरमन कौर, लविश कुमार, मीनाक्षी चौहान, वंश शर्मा और शुभ उपाध्याय शामिल रहे।

रजत पदकनिशि, तेजस्वी, रूहानी, साहिल मल्होत्रा और अगम कुमार को मिला। वहीं अक्षत नारंग ने कांस्य पदक जीतकर स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया।

समापन अवसर पर होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य व समाजसेवी क्रांतिकारी शालू सहित अन्य शिक्षकों ने विजेता टीम को प्रथम स्थान की ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया।

दशमेश पब्लिक स्कूल पहुंचने पर डॉ. सिम्मी सहोता (डायरेक्टर) और प्रधानाचार्य आमिर खान ने सभी खिलाड़ियों और कोच निखिल आर्य का मंच पर स्वागत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर मनजोत कौर, स्वाति अरोड़ा, अशोक कुमार, कविता रानी सहित समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।