रामराज। क्षेत्र में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में गोवंश की जान जाने की घटनाओं को देखते हुए भारतीय गौ सेवा संघ टीम रामराज ने एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया। टीम सदस्यों ने ग्रामीणों को बताया कि रात्रि में खुले में घूमने वाले पशु सबसे ज्यादा हादसों का शिकार होते हैं, क्योंकि अंधेरे में वाहन चालकों को वे समय रहते दिख नहीं पाते।
इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए टीम ने गोवंश के गले में रिफ्लेक्टर बेल्ट लगाने को बेहद आवश्यक बताया। टीम ने कहा कि यह छोटा सा उपाय पशुओं की जान बचाने में अत्यंत प्रभावी साबित हो सकता है, क्योंकि बेल्ट की चमक के कारण वाहन चालकों को पशु दूर से दिखाई दे जाते हैं।
अभियान के दौरान टीम के सक्रिय सदस्यों — विजय सिंह तोमर, अजय सिंह तोमर, आदेश शर्मा (आशु), ऋतिक और शिवम ने होमगार्ड्स व स्थानीय गौप्रेमियों के सहयोग से कई गोवंश के गले में रिफ्लेक्टर बेल्ट लगाए और लोगों को इसके महत्व के बारे में जागरूक किया।
टीम ने बताया कि संगठन निराश्रित, घायल और बीमार गोवंश के उपचार, देखभाल और संरक्षण में वर्षों से सक्रिय है। आगे भी ऐसे जनहित अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे।
साथ ही उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि रात्रि में सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं, ताकि अनचाही दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
भारतीय गौ सेवा संघ टीम रामराज की यह पहल ग्रामीण क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है और लोगों ने इस नेक कदम का स्वागत किया है।
