रामराज में श्री सनातन धर्म मंदिर प्रांगण में आंखों का निशुल्क कैंप आयोजित

रामराज। सोमवार को श्री सनातन धर्म मंदिर प्रांगण में जिला दृष्टि हीनता निवारण समिति और कल्याणम करोति मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में आंखों का निशुल्क जांच कैंप आयोजित किया गया। कैंप में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई।

कैंप के दौरान 56 लोगों की आंखों की जांच की गई। डॉ. रिजवान की टीम द्वारा की गई जांच में 11 मरीजों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई, जिनका आगे उपचार किया जाएगा। वहीं, डॉ. संजय कुमार द्वारा 36 नेत्र रोगियों की अलग से जांच की गई, जिनमें से 14 लोगों को चश्मे के नंबर निर्धारित किए गए।

आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के निशुल्क चिकित्सा शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में अत्यंत लाभकारी होते हैं, जिससे लोगों को समय पर रोगों की पहचान और उपचार का अवसर मिलता है। कैंप के सफल संचालन में समिति के सदस्यों और स्थानीय लोगों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।