बहसूमा (मेरठ)। घने कोहरे के कारण सड़क हादसों की बढ़ती आशंका को देखते हुए रामराज चौकी क्षेत्र में पुलिस द्वारा विशेष गश्त एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। चौकी इंचार्ज जगतपाल सिंह के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया, जिसमें वाहन चालकों को कोहरे के दौरान सुरक्षित ड्राइविंग को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
चौकी इंचार्ज ने बताया कि कोहरे के समय दृश्यता बेहद कम हो जाती है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। ऐसे में वाहन चालकों को चाहिए कि वे फॉग लाइट का प्रयोग अवश्य करें, आगे-पीछे सुरक्षित दूरी बनाए रखें और अपनी लेन में ही वाहन चलाएं। अनावश्यक ओवरटेकिंग से बचें तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन या अन्य ध्यान भटकाने वाली गतिविधियों से दूर रहें।
उन्होंने वाहन चालकों को मोड़ पर इंडिकेटर का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने की सलाह दी और कहा कि कोहरे में इंडिकेटर का उपयोग विशेष रूप से दुर्घटनाओं से बचाव में सहायक होता है। साथ ही वाहन की पार्किंग लाइट जलाकर, सड़क किनारे बने सफेद लेन मार्क्स पर ध्यान केंद्रित कर वाहन चलाने की अपील की गई।
चौकी इंचार्ज जगतपाल सिंह ने कहा कि वाहन के शीशे साफ रखें ताकि सामने की स्थिति स्पष्ट दिखाई दे सके। नींद की अवस्था में या किसी भी प्रकार के नशे का सेवन कर वाहन चलाना जानलेवा साबित हो सकता है, इसलिए ऐसी स्थिति में वाहन न चलाएं। यदि कोहरा अत्यधिक घना हो और वाहन चलाना असुरक्षित लगे, तो सड़क से हटकर किसी सुरक्षित स्थान पर रुक जाएं और कोहरा छंटने का इंतजार करें।
गश्त अभियान के दौरान उपनिरीक्षक धर्मवीर सिंह, हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार एवं कांस्टेबल सुधीर कुमार भी मौजूद रहे। पुलिस टीम ने लोगों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें, स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें।
