रामराज में चौकी इंचार्ज जगत पाल ने की सघन गश्त, लोगों को किया जागरूक

रामराज क्षेत्र में चौकी इंचार्ज जगत पाल सिंह ने पुलिस टीम के साथ गुरुवार को क्षेत्र में सघन गश्त अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की गलियों और मुख्य मार्गों पर कार व मोटरसाइकिलों की चेकिंग की।

गश्त के दौरान चौकी इंचार्ज ने लोगों से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा, साइबर ठगी, नशा मुक्ति, और यातायात नियमों के पालन को लेकर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।

इस मौके पर उपनिरीक्षक धर्मवीर सिंह, हेड कांस्टेबल रमेश पुंडीर और हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।