पश्चिमी यूपी हाईकोर्ट बेंच की मांग के आह्वान का रामराज बाजार पर नहीं पड़ा असर, सभी दुकानें खुली रहीं, जनजीवन और व्यापार सामान्य।
रामराज | पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर बुधवार को किए गए आह्वान का रामराज चौकी क्षेत्र के रामराज बाजार पर कोई विशेष असर देखने को नहीं मिला। पूरे दिन बाजार में सामान्य गतिविधियां जारी रहीं और सभी दुकानें खुली रहीं। लोगों की आवाजाही और खरीदारी भी रोजमर्रा की तरह बनी रही।
सुबह से ही रामराज बाजार में चहल-पहल का माहौल रहा। किराना, सब्जी, कपड़ा, दवा सहित अन्य सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह खुले नजर आए। व्यापारियों के अनुसार ग्राहकों की संख्या में कोई कमी नहीं आई और लेन-देन सामान्य रूप से होता रहा।
कुछ दुकानदारों ने बताया कि हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन की जानकारी लोगों को थी, लेकिन इसका स्थानीय बाजार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। वहीं बाजार में खरीदारी करने पहुंचे लोगों ने भी कहा कि दैनिक जरूरतों के चलते उन्हें बाजार आना पड़ा, इसलिए उन्होंने सामान्य दिन की तरह ही खरीदारी की।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रामराज चौकी पुलिस सतर्क नजर आई। बाजार क्षेत्र में लगातार गश्त की गई, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो।
इस संबंध में रामराज व्यापार संघ अध्यक्ष विपिन मनचंदा ने बताया कि उन्हें बंद या आंदोलन को लेकर किसी प्रकार की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई थी। वहीं क्षेत्रीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष विधि चंद शर्मा ने भी कहा कि उन्हें भी किसी आह्वान की जानकारी नहीं मिली, इसी कारण बाजार पूरी तरह खुले रहे।
कुल मिलाकर, हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर किए गए आह्वान के बावजूद रामराज बाजार में जनजीवन पूरी तरह सामान्य रहा और बाजार की रौनक बरकरार रही।
