रामराज में श्री खाटू श्याम जी का प्रथम भव्य संकीर्तन

रामराज में श्री खाटू श्याम जी का प्रथम भव्य संकीर्तन, श्रद्धालु हुए भाव-विह्वल – देर रात तक गूंजते रहे भक्ति रस के भजन

रामराज। रामराज कस्बे में मंगलवार शाम श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। सैफपुर फिरोजपुर महादेव मंदिर के समीप, दशमेश पब्लिक स्कूल के बराबर स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर परिसर में बाबा श्याम का प्रथम भव्य संकीर्तन बड़े ही धूमधाम और श्रद्धाभाव के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम शाम 4 बजे से प्रारंभ होकर देर रात तक चलता रहा।

इस धार्मिक आयोजन का सफल संचालन श्री श्याम सेवा समिति रामराज द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नगर क्षेत्र सहित आसपास के गांवों व कस्बों से सैकड़ों श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे और बाबा श्याम की भक्ति में लीन नजर आए। आयोजन से पहले मंदिर परिसर को आकर्षक लाइटों, रंग-बिरंगे फूलों और सजावटी झूमरों से विशेष रूप से सजाया गया, जिससे पूरा परिसर भक्ति रंग में सराबोर दिखा।

कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक श्याम रसिक नवीन एंड ग्रुप ने मधुर और भक्तिमय भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी। भजनों की धुन पर श्रद्धालु भाव-विभोर होकर झूमते रहे और “श्याम तेरी महिमा अपरंपार” के जयकारे गूंजते रहे।

संकीर्तन में संभावित भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूर्णत: सतर्क दिखा। रामराज चौकी इंचार्ज जगतपाल सिंह पुलिस फोर्स के साथ लगातार आयोजन स्थल पर मौजूद रहे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।

इस भव्य संकीर्तन के माध्यम से रामराज में पहली बार इस तरह का बड़ा धार्मिक आयोजन देखने को मिला, जिसने क्षेत्र में भक्ति और सद्भाव का शुभ संदेश प्रसारित किया।