मुजफ्फरनगर। क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग आखिरकार पूरी हो गई। भारतीय गौ सेवा संघ द्वारा जनहित में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए राजपुर तिलोरा से मुजफ्फरनगर के लिए बस सेवा का शुभारंभ किया गया। बस सेवा शुरू होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अब आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार, राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. प्रमोद कुमार अन्ना, डॉ. हरेंद्र कुमार, प्रदेश प्रभारी अमित कुमार, प्रदेश अध्यक्ष गौरव चौधरी, महामंत्री आशीष कुमार सहित संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
लोगों की सुविधा को मिलेगा बड़ा लाभ
वक्ताओं ने इस पहल को क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि यह बस सेवा छात्रों, मजदूरों, नौकरीपेशा लोगों और आम नागरिकों के लिए वरदान साबित होगी। इससे समय की बचत के साथ-साथ सुगम परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी।
स्थानीय लोगों ने भारतीय गौ सेवा संघ के इस कदम की भूरी–भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि संगठन ने वास्तव में जनहित का कार्य किया है।
कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने संगठन की एकजुटता को दोहराते हुए भविष्य में भी ऐसे ही जनसेवा और जनकल्याणकारी कार्य करते रहने का संकल्प लिया।
