प्रतापगढ़ में तस्कर के घर छापा: 2 करोड़ रुपए कैश बरामद, परिवार के 5 सदस्य गिरफ्तार _

प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश)। जिले में पुलिस और नारकोटिक्स टीम को बड़ी सफलता मिली है। गांजा तस्करी में लिप्त राजेश मिश्रा के घर छापेमारी के दौरान करीब 2 करोड़ रुपए नकद, गांजा और स्मैक बरामद की गई है। ज्यादातर नोट ₹20, ₹50 और ₹100 के मूल्यवर्ग में मिले हैं, जिन्हें पॉलिथिन, झोले और बोरियों में भरकर छिपाया गया था।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, नोटों की गिनती के लिए चार मशीनें मंगानी पड़ीं। बरामद कैश के साथ टीम को गांजा और स्मैक की कई पुड़िया भी मिलीं, जिससे साफ है कि परिवार बड़े पैमाने पर नशे के कारोबार में शामिल था।

सूत्रों ने बताया कि मुख्य आरोपी राजेश मिश्रा इस समय जेल में बंद है, और उसकी गैरमौजूदगी में उसका पूरा धंधा परिवार के सदस्य चला रहे थे। पुलिस ने राजेश मिश्रा की पत्नी रीना मिश्रा, बेटी कोमल मिश्रा, बेटा विनायक मिश्रा, और दो भतीजे यश व अजीत मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश जारी है।

📍स्थान: प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश
📰 रिपोर्ट: न्यूज़ हाइवे टीम