PM नरेंद्र मोदी भूटान की दो दिवसीय राजकीय यात्रा के बाद दिल्ली लौटे

दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पूरी कर बुधवार देर रात दिल्ली लौट आए। इस दौरान भारत और भूटान के बीच सीमा सुरक्षा, ऊर्जा सहयोग, शिक्षा, पर्यटन और डिजिटल कनेक्टिविटी जैसे कई अहम क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी। थिंपू में प्रधानमंत्री मोदी का पारंपरिक भूटानी अंदाज़ में स्वागत किया गया। उन्होंने भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. त्शेरिंग टोबगे और राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से मुलाकात की। दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने और ‘पड़ोसी पहले (Neighbourhood First)’ नीति को और मजबूत करने का संकल्प जताया।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान भूटान के साथ चल रहे ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स की प्रगति की सराहना की और सांस्कृतिक व शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा देने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि भारत और भूटान की दोस्ती हिमालय जितनी ऊँची और अटूट है। इस यात्रा को भारत की पड़ोसी देशों के साथ संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक पहल के रूप में देखा जा रहा है।