दिल्ली ब्लास्ट के घायलों से मिले पीएम मोदी।

भूटान से लौटे प्रधानमंत्री मोदी: LNJP में घायलों से मिले, शाम को होगी सुरक्षा कमेटी की अहम बैठक

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय भूटान यात्रा पूरी कर आज दिल्ली लौट आए हैं। राजधानी में लाल किला के पास सोमवार को हुए ब्लास्ट के बाद अब सरकार पूरी तरह एक्शन मोड में है। पीएम मोदी ने आज LNJP अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि दोषियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, आज शाम 5:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में ‘कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी’ (CCS) की बैठक होगी। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहेंगे। बैठक में दिल्ली धमाके के बाद देशभर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी।


भूटान यात्रा के दौरान भी नहीं रुकी पीएम की चिंता

पीएम मोदी मंगलवार को भूटान के चतुर्थ नरेश जिग्मे सिंग्ये वांगचुक के 70वें जन्मदिन समारोह में शामिल हुए थे। लेकिन दिल्ली ब्लास्ट की खबर आने के बाद उन्होंने वहीं से सुरक्षा एजेंसियों के साथ लगातार संपर्क बनाए रखा। भूटान से ही उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा —

“दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है। मैं भूटान बहुत भारी मन से आया हूं। पूरी रात जांच एजेंसियों के साथ मीटिंग करता रहा। किसी भी साजिशकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा।”

पीएम ने अंग्रेजी में भी सख्त लहजे में कहा — “All those responsible will be brought to justice.”


दिल्ली ब्लास्ट की जांच NIA को सौंपी गई

गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को उच्चस्तरीय बैठक में फैसला लिया कि दिल्ली धमाके की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंपी जाएगी। जांच एजेंसी को अब मौके से मिले सबूतों और CCTV फुटेज की फॉरेंसिक जांच की जिम्मेदारी दी गई है।

सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, इस ब्लास्ट को पूर्व-नियोजित आतंकी साजिश के तौर पर देखा जा रहा है। एजेंसियां संभावित आतंकी लिंक और विदेशी कनेक्शन की भी जांच में जुटी हैं।


आज की बैठक से तय होगी देश की सुरक्षा की नई रूपरेखा

आज शाम होने वाली कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में न केवल दिल्ली बल्कि संपूर्ण राष्ट्रीय सुरक्षा ढांचे की समीक्षा की जाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी स्वयं स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और सूत्रों के मुताबिक बैठक के बाद नए सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किए जा सकते हैं।

हमारे साथ जुड़ें News Highway पर। फ़ॉलो करें हमें YouTube और Twitter पर, ताकि सच्चाई आपसे कभी दूर न रहे!