पटना। बिहार विधानसभा चुनाव अभियान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर तीखा प्रहार किया। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष बिहार की आस्था, परंपरा और संस्कृति का अपमान कर रहा है। उन्होंने कहा, “ये लोग छठी मइया की भक्ति को ड्रामा और नौटंकी कहते हैं। ये बिहार की संस्कृति और महिलाओं के विश्वास का अपमान है। जनता ऐसे नेताओं को कभी माफ नहीं करेगी।”
पीएम मोदी के इस बयान से चुनावी माहौल अचानक गर्मा गया है। उन्होंने कहा कि बिहार का मतदाता अब जाति और परिवारवाद की राजनीति से ऊपर उठ चुका है, और अब वह विकास, सम्मान और आत्मनिर्भरता के लिए वोट करेगा। प्रधानमंत्री ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि “जो लोग कभी बिहार को अंधेरे में रखकर अपने परिवार का घर भरते रहे, आज वही लोग छठ पर्व जैसी पवित्र आस्था पर सवाल उठा रहे हैं। यह बिहार की बेटियों और माताओं का अपमान है।”
प्रधानमंत्री ने रैली में केंद्र सरकार की योजनाओं जैसे आवास योजना, उज्ज्वला योजना, और हर घर जल मिशन का भी उल्लेख किया और कहा कि इन योजनाओं से बिहार के करोड़ों लोगों का जीवन बदला है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे ऐसे लोगों को सबक सिखाएं जो संस्कृति और विश्वास का मज़ाक उड़ाते हैं।
रैली के दौरान पीएम मोदी के समर्थन में भारी भीड़ उमड़ी और उनके बयान पर लोगों ने ज़ोरदार तालियों से प्रतिक्रिया दी। चुनावी विश्लेषकों का कहना है कि यह बयान बिहार की धार्मिक भावनाओं को गहराई से प्रभावित कर सकता है और आने वाले चरणों के मतदान पर इसका असर दिख सकता है।
📰 रिपोर्ट: न्यूज़ हाईवे डिजिटल डेस्क, पटना
📍 स्रोत: News Highway
🔔 देश, प्रदेश और आपके शहर की हर बड़ी खबर सबसे पहले — सिर्फ़ News Highway पर
