paras-siwach-bunty-ward-5-rld-zila-panchayat-election-2026

जिला पंचायत चुनाव 2026: वार्ड 5 में पारस सिवाच (बंटी) की सक्रियता बढ़ी, पोस्टर वॉर में दिखाई मजबूत दावेदारी

मवाना | जिला पंचायत चुनाव 2026 को लेकर वार्ड 5 में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो चुकी हैं। चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे भावी प्रत्याशी पारस सिवाच (बंटी) ने वार्ड में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। नववर्ष और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं के माध्यम से जारी किए गए पोस्टरों ने सियासी माहौल को पूरी तरह गर्म कर दिया है। पारस सिवाच (बंटी) के पोस्टर वार्ड के प्रमुख चौराहों, गांवों और सार्वजनिक स्थलों पर साफ तौर पर नजर आ रहे हैं।

राजनीतिक जानकारों के अनुसार, यह पोस्टर अभियान केवल शुभकामनाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि इसे जिला पंचायत चुनाव 2026 की पूर्व रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। पारस सिवाच (बंटी) को वार्ड 5 में एक मजबूत और सक्रिय दावेदार माना जा रहा है। लगातार सामाजिक कार्यक्रमों में भागीदारी और जनसंपर्क के कारण उनकी पकड़ मतदाताओं के बीच मजबूत होती दिख रही है।

इसी क्रम में विनीत प्रधान (निलोहा) और वर्तमान जिला पंचायत सदस्य अजीत प्रताप सिंह भी पूरे वार्ड 5 में अपने-अपने पोस्टर लगवा रहे हैं। तीनों ही चेहरे जाट समाज से आते हैं और खास बात यह है कि सभी स्वयं को राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के संभावित उम्मीदवार के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं। इससे वार्ड 5 में RLD के भीतर भी राजनीतिक हलचल और प्रतिस्पर्धा बढ़ती नजर आ रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि एक ही समाज और एक ही राजनीतिक दल से जुड़े कई मजबूत दावेदारों के मैदान में आने से चुनाव और अधिक दिलचस्प हो गया है। हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जिस तरह से पारस सिवाच (बंटी) ने समय से पहले अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है, उससे वे चुनावी दौड़ में आगे नजर आ रहे हैं। आने वाले दिनों में वार्ड 5 में पोस्टर वॉर और तेज होने की संभावना जताई जा रही है।