मेरठ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 की आधिकारिक तिथि भले अब तक घोषित नहीं हुई हो, लेकिन जिले में चुनावी सरगर्मी तेज़ हो चुकी है। विशेषकर जिला पंचायत वार्ड 5 में उम्मीदवार चुनावी रणभूमि में ताल ठोक चुके हैं। पोस्टरबाजी, जनसम्पर्क और बैठकें गांव-गांव में शुरू हो गई हैं।
वार्ड 5 में बढ़ी चुनावी हलचल
वार्ड 5 से पारष सिवाच (बंटी) ने जिले में अपने चुनाव अभियान का आगाज़ कर दिया है। क्षेत्र में जगह-जगह उनके चुनावी पोस्टर लगाए गए हैं। ग्रामीण इलाकों में आयोजित बैठकों में समर्थक बड़ी संख्या में जुटने लगे हैं।
अन्य प्रत्याशी भी मैदान में सक्रिय
सिर्फ पारष सिवाच (बंटी) ही नहीं, बल्कि अन्य प्रत्याशी भी गांवों में पोस्टर लगाकर, जनसंपर्क बढ़ाकर और समर्थकों को साधकर पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर चुके हैं। चाय की दुकानों से लेकर चट्टी-चौराहों तक चुनावी चर्चाएं चरम पर हैं। गांवों में “दावातों” का दौर चल रहा है और समर्थक अपने-अपने प्रत्याशी की तारीफ करते हुए माहौल बनाने में जुटे हैं।
गोलबंदी तेज, माहौल चुनावी
जिला पंचायत वार्ड 5 के संभावित प्रत्याशियों ने अपनी गोलबंदी तेज कर दी है। गांव-गांव बैठकें, रणनीति बैठकों और प्रचार सामग्री के वितरण से माहौल पूरी तरह चुनावी हो चुका है। तिथि का ऐलान होते ही रणनीतियां और तेज होने की संभावना है।

