Noida Murder Case: पुलिस के मुताबिक आरोपी मोनू सिंह और मृतका प्रीति यादव की मुलाकात बरौला की एक जीन्स फैक्ट्री में हुई थी. दोनों के बीच पिछले ढाई साल से अवैध संबंध थे.
नोएडा में नाले से मिली एक महिला की गर्दन और हाथ कटी लाश ने पूरे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया था। छह नवंबर को सेक्टर-82 के सामने मिले इस शव की पहचान करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी, क्योंकि चेहरा और हाथ न होने से सुराग लगभग नामुमकिन लग रहे थे। लेकिन पुलिस ने हार नहीं मानी और लगातार तकनीकी जांच, सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के दम पर इस सनसनीखेज मामले की गुत्थी सुलझा ली।
पुलिस के मुताबिक, मृतका की पहचान प्रीति यादव के रूप में हुई है, जबकि हत्या का आरोप मोनू सोलंकी नामक युवक पर लगा है, जो पेशे से बस ड्राइवर है। शुरुआत में दोनों नोएडा की एक जीन्स फैक्ट्री में साथ काम करते थे। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और वह प्रेम-संबंध में आ गए। पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों अक्सर साथ रुकते थे और उनके बीच शारीरिक संबंध भी बने।
जैसे-जैसे रिश्ता आगे बढ़ा, वैसे-वैसे दोनों के बीच तनाव भी बढ़ने लगा। खर्चे बढ़ने पर प्रीति मोनू से पैसे लेने लगी और उस पर अधिक रुपये देने का दबाव भी बढ़ाती रही। पुलिस पूछताछ में मोनू ने स्वीकार किया कि प्रीति उसे लगातार ब्लैकमेल कर रही थी और उसकी पूरी कमाई ले लेती थी। इसी तनाव और दबाव से परेशान होकर आरोपी ने एक खतरनाक योजना बनाई।
हत्या वाले दिन मोनू ने प्रीति को अपनी बस में बुलाया, उसे पराठे खिलाए और इसी दौरान पहले से तैयार गंडासे से बेरहमी से हत्या कर दी। पहचान मिटाने के इरादे से आरोपी ने उसका सिर और दोनों हाथ काटकर नाले में फेंक दिए, ताकि कोई उसे पहचान न सके। लेकिन मोनू की पूरी योजना पुलिस की तकनीकी जांच और सीसीटीवी सर्विलांस के सामने टिक नहीं पाई।
इस मामले में पुलिस की जांच टीमों ने 5000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले, 1100 से ज्यादा वाहनों की चेकिंग की और करीब एक दर्जन टीमें लगातार कई दिनों तक खोज में लगी रहीं। आखिरकार सभी सबूतों को जोड़ते हुए पुलिस ने आरोपी मोनू को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह हत्या रिश्तों के टूटने, लालच, दबाव और खौफनाक हिंसा का नतीजा है। आरोपी के खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है और उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
Tag: UP NEWS | Noida Murder Case | NOIDA NEWS
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News HIGHWAY पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज़ हाईवे पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
