खरखौदा/मेरठ। जिला सहकारी बैंक खरखौदा के प्रबंधक नितिन गुप्ता को 12 नवंबर से 15 नवंबर तक आयोजित डी-बी पैक्स सदस्यता महाभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मेरठ जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विमल शर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। नितिन गुप्ता के कुशल नेतृत्व और सक्रिय कार्यशैली की सराहना करते हुए उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया है।
सम्मान समारोह के दौरान सहकारी समिति खरखोदा नंबर 1 के सभापति जगपाल भाटी, उपसभापति रवि त्यागी और सचिव जयशंकर पांडे ने नितिन गुप्ता को माला पहनाकर बधाई दी। सभी पदाधिकारियों ने उनके कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि नितिन गुप्ता ने सदस्यता महाभियान में उत्कृष्ट योगदान देकर सहकारी बैंक की छवि को और मजबूत किया है।
कार्यक्रम के दौरान मौजूद पदाधिकारियों ने आशा व्यक्त की कि आगामी अभियानों में भी नितिन गुप्ता इसी समर्पण और जिम्मेदारी के साथ कार्य करते रहेंगे।
