कोहरे में सड़क हादसे रोकने के लिए केआरसी कंपनी की पहल, पेड़ों पर लगाए रिफ्लेक्टर टेप

कोहरे में सड़क हादसे रोकने के लिए केआरसी कंपनी की पहल, पेड़ों पर लगाए रिफ्लेक्टर टेप

बहसूमा। क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-119 पर सड़क निर्माण कर रही केआरसी कंपनी ने सराहनीय कदम उठाया है। कंपनी द्वारा बहसूमा क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े पेड़ों पर लाल और पीले रंग की रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाई गई हैं, ताकि घने कोहरे में कम दृश्यता के दौरान होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

बताया गया कि एनएचएआई द्वारा बहसूमा से बिजनौर तक बाईपास सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, जिसकी जिम्मेदारी केआरसी कंपनी के पास है। कंपनी के सेफ्टी इंचार्ज दिनेश कुमार ने बताया कि घने कोहरे में पेड़ दिखाई नहीं पड़ते, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। रिफ्लेक्टर टेप दूर से ही वाहन चालकों को सतर्क कर देगी, जिससे अनहोनी घटनाओं में कमी आएगी।

उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता है और यह छोटा सा प्रयास कई कीमती जिंदगियां बचा सकता है। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना की है।