News Highway

अब खबर बनेगी कमाई का जरिया: News Highway लेकर आया शानदार मौका!

News Highway की नई पहल — अब हर नागरिक बन सकता है रिपोर्टर | News Highway ने स्वतंत्र पत्रकारों और आम नागरिकों के लिए एक नया प्लेटफॉर्म शुरू किया है। 1 जनवरी 2026 से लागू इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति अपनी खबर वेबसाइट के माध्यम से भेज सकता है और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकता है।

नई दिल्ली। डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में तेजी से उभर रहे News Highway ने स्वतंत्र पत्रकारों, संवाददाताओं और जन रिपोर्टर्स के लिए एक नया मंच प्रदान किया है। अब कोई भी व्यक्ति अपनी खबर वेबसाइट https://newshighway.in/ पर भेजकर न केवल अपनी रिपोर्ट प्रकाशित करवा सकता है, बल्कि अपने क्षेत्र की आवाज़ राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा सकता है।

यह पहल 1 जनवरी 2026 से लागू होगी। News Highway का उद्देश्य है हर नागरिक को अपनी बात रखने का मंच देना और निष्पक्ष पत्रकारिता को प्रोत्साहित करना। संपादकीय टीम के अनुसार, यह कदम ग्रामीण और स्थानीय रिपोर्टिंग को सशक्त बनाएगा, जिससे देश के हर कोने की सच्ची खबर सामने आ सकेगी।

कोई भी इच्छुक व्यक्ति वेबसाइट के माध्यम से अपनी खबर, फोटो या वीडियो भेज सकता है। चयनित खबरें पोर्टल पर प्रकाशित की जाएंगी और लेखक को पूर्ण क्रेडिट दिया जाएगा।

“अब खबर ही नहीं, पहचान भी बनेगी आपकी — जुड़िए News Highway से और बनिए भारत की आवाज़!”