विश्व दिव्यांग दिवस: 51 दिव्यांगजनों को ‘राष्ट्रीय दिव्यांग रत्न’ सम्मान, देशभर से प्रतिभागियों ने बढ़ाई शान

मेरठ। अटल सभागार, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में विश्व दिव्यांग दिवस पर एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन दिव्यांग कल्याण समिति द्वारा किया गया, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों—हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उड़ीसा, गुजरात, मध्यप्रदेश सहित कई प्रदेशों से आए 51 दिव्यांगजनों को दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए ‘राष्ट्रीय दिव्यांग रत्न’ सम्मान प्रदान किया गया।

समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि सुनील भराला, संरक्षक डॉ. अमित नागर, संरक्षक समीर कोहली, संरक्षक अशोक गर्ग, और संरक्षक संजय गोयल द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। इसके बाद देशभर के चुनिंदा दिव्यांगजनों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने वालों में भूपेंद्र सिंह, संत नेत्र गिरी महाराज, दीपक कुमार द्विवेदी, सोनम प्रजापति, संदीप कुमार मौर्य, दिया शर्मा, ओम जिग्नेश व्यास, डॉ. सुनील, अजय रावत, डॉ. अजय सैनी, ललित कुमार, सुनील कुमार, ममता चंद्रवंशी, कल्याण चावड़ी, कृष्ण कुमार, राजकुमार समेत कई प्रतिभागी शामिल रहे।

समारोह में प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार शर्मा, गौतम तोमर, रोहित कुमार, पवन, रवि प्रजापति, अफसर अली, राजकुमार, बिट्टू सरफराज, शोएब सहित कई पदाधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।