मुजफ्फरनगर। जिले के DAV कॉलेज में शनिवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। BA द्वितीय वर्ष के छात्र उज्जवल ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। जानकारी के अनुसार, उज्जवल पर करीब ₹7,000 की फीस बकाया थी, जिसे भरने के लिए वह कॉलेज प्रशासन से मोहलत मांग रहा था।
छात्रों का आरोप है कि एक दिन पहले कॉलेज के प्राचार्य प्रदीप सिंह ने फीस को लेकर उज्जवल को सबके सामने बेइज्जत कर उसकी पिटाई की थी। इससे आहत होकर आज सुबह उज्जवल ने कॉलेज परिसर में ही आत्मदाह का प्रयास किया।
आग लगने के बाद कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई। साथी छात्रों और स्टाफ ने किसी तरह आग बुझाई और उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली रेफर कर दिया गया।
घटना के बाद छात्रों में भारी रोष है। कई छात्र कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुँचकर स्थिति को नियंत्रित किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
