नो एंट्री में कार ले जाने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर हमला, वीडियो वायरल

मुज़फ्फरनगर: No Entry में कार ले जाने से रोका तो ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर हमला, वीडियो वायरल — FIR दर्ज, आरोपी फरार

मुज़फ्फरनगर। शहर में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, नो एंट्री में कार ले जाने से रोकने पर चार कार सवार युवकों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी जामिन अली के साथ मारपीट कर दी। यह पूरी घटना मौके पर मौजूद लोगों ने मोबाइल में कैद कर ली, जो अब वायरल हो रही है।

पुलिस के अनुसार, मामला गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। फिलहाल आरोपी फरार हैं, लेकिन पुलिस ने उनकी पहचान कर ली है और जल्द ही गिरफ्तारी की बात कही है।

पुलिस अधीक्षक का बयान:
“ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा,” — पुलिस अधीक्षक, मुज़फ्फरनगर।

इस घटना के बाद शहर के पुलिसकर्मियों में रोष है और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।