मोक्ष त्यागी

मोक्ष त्यागी को सहकारी समिति पैनल में जगह, खरखोदा में बधाइयों का तांता | Kharkhoda Latest News

मोक्ष त्यागी की नियुक्ति ने बढ़ाई उम्मीदें—खरखोदा में युवाशक्ति का नया अध्याय।

खरखोदा। क्षेत्र के युवा मोक्ष त्यागी पुत्र अजय त्यागी को सहकारी समिति खरखोदा नंबर-1 के पैनल में शामिल किए जाने के बाद बधाइयों का सिलसिला लगातार जारी है। इस उपलब्धि पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और समाजसेवी उनके आवास पर पहुंचे और शुभकामनाएं दीं।

मोक्ष त्यागी को पैनल में लिए जाने की खुशी में विधायक सतबीर त्यागी, उपसभापति रवि त्यागी, खरखोदा नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष राज गौतम, संजय त्यागी तथा जिला पंचायत सदस्य ऋषि त्यागी उनके आवास पर पहुंचे। सभी ने मोक्ष त्यागी व परिवारजनों को मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना की।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मोक्ष त्यागी की नियुक्ति से क्षेत्र में युवाओं में उत्साह है और इससे सहकारी समिति के कार्यों में नई ऊर्जा आएगी।