बहसूमा न्यूज

बहसूमा न्यूज | मोहम्मदपुर सकिस्त में सफाई व्यवस्था ध्वस्त, ग्राम पंचायत पर खानापूर्ति का आरोप

बहसूमा न्यूज। मोहम्मदपुर सकिस्त गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराने से ग्रामीणों में भारी नाराज़गी है। ग्राम पंचायत द्वारा सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किए जाने के आरोप लग रहे हैं। गांव की गलियां कूड़े से अटी पड़ी हैं, नालियां जाम हैं और बदबू से ग्रामीण परेशान हैं।

🚮 गांव की गलियों में कूड़े के ढेर, नालियां महीनों से जाम

ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से नालियों की सफाई नहीं हुई।
कई मोहल्लों में कूड़े के ढेर जमा हो गए हैं और पानी भरने से मच्छर पनप रहे हैं। इससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।

🔴 शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं—ग्रामीणों में रोष

लोगों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई अधिकारी मौके पर नहीं आता।
ग्रामीणों ने बताया कि—

  • ग्राम सचिव को फोन मिलाया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया
  • इसके बाद जब एडीओ पंचायत धीर सिंह से बात हुई तो उन्होंने कहा कि “मोहम्मदपुर सकिस्त गांव में सफाई कर्मी लगाया हुआ है।”
    हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि जमीन पर उसका कोई असर नहीं दिख रहा

🗣️ ग्रामीणों की चेतावनी—जल्द सुधार नहीं हुआ तो होगा विरोध

गांव के लोग लापरवाही से बेहद नाराज़ हैं।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि—
अगर जल्द सफाई नहीं कराई गई तो वे विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।