हस्तिनापुर। विकासखंड हस्तिनापुर के ग्राम मोड़ कला में स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। गांव की सड़कों और संकरी गलियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जबकि नालियां बजबजा रही हैं। उनसे उठती बदबू से ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो गया है। गंदे पानी के सड़क पर बहने से गांव के रास्ते कीचड़ में तब्दील हो चुके हैं, जिसके चलते लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीण नरेंद्र कुमार, बलिस्टर, रवि और जोगिंदर ने बताया कि पिछले कई दिनों से नालियों का गंदा पानी सड़कों पर भरा हुआ है। इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव से शिकायत करने के बावजूद अभी तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और पंचायत विभाग से जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था सुधारने और नालियों की सफाई कर समाधान कराने की मांग की है। वर्तमान हालात से गांव में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
