NEWS HIGHWAY

खबरों का digital अड्डा

लावड़ में महात्मा ज्योतिबा फुले सम्मान समारोह में पहुँचे विधायक अतुल प्रधान, कहा — फुले जी के विचार ही समाज को दिशा देंगे

लावड़ में महात्मा ज्योतिबा फुले सम्मान समारोह में पहुँचे विधायक अतुल प्रधान

लावड़ में महात्मा ज्योतिबा फुले सम्मान समारोह में पहुँचे विधायक अतुल प्रधान

मेरठ। सरधना विधानसभा क्षेत्र के लवण गाँव में रविवार को समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने महात्मा ज्योतिबा फुले सम्मान समारोह में भाग लिया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए और महात्मा फुले जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि यह सम्मान समारोह समाज में समानता, शिक्षा और आत्मसम्मान के विचारों को आगे बढ़ाने का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि “महात्मा फुले जी ने जिस समाज सुधार और समान अधिकार की राह दिखाई, वही आज भी हम सबके लिए प्रेरणा है।”

कार्यक्रम में नूरपुर के विधायक रामावतार सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि बच्ची सैनी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सैनी समाज के वरिष्ठ और युवा सदस्यों की भी बड़ी भागीदारी रही।
विधायक अतुल प्रधान ने अपने संबोधन में उपस्थित जनसमूह का आभार जताते हुए कहा कि यह 20 वर्षों की मेहनत और समाज के सहयोग का परिणाम है कि इतनी बड़ी संख्या में लोग एकजुट हुए हैं।

उन्होंने कहा कि समाजवादी विचारधारा का उद्देश्य हर वर्ग को उसका सम्मान दिलाना है और फुले जी के बताये मार्ग पर चलकर ही सच्चे विकास की दिशा तय की जा सकती है। समारोह में सैनी समाज सहित अनेक बिरादरियों के लोग शामिल रहे।