NEWS HIGHWAY

खबरों का digital अड्डा

5 साल की शिवानी बनी अपनी मां की ‘मसीहा’ — 1090 पर कॉल कर बचाई ज़िंदगी

मिर्जापुर में एक मासूम बच्ची ने वो कर दिखाया जो कई बार बड़े भी नहीं कर पाते।
सिर्फ 5 साल की शिवानी ने अपनी सूझबूझ और हिम्मत से अपनी मां की जान बचा ली।

जानकारी के अनुसार, बीते दिन शिवानी की मां ने किसी कारणवश ज़हर खा लिया। घर में कोई बड़ा मौजूद नहीं था। जैसे ही मां की हालत बिगड़ने लगी, शिवानी को याद आया कि स्कूल में उसे 1090 महिला हेल्पलाइन के बारे में बताया गया था।

बिना देर किए इस नन्ही बच्ची ने 1090 पर कॉल किया।
कॉल मिलते ही सिस्टम ने तुरंत एक्शन लिया — पास ही मौजूद 112 पुलिस टीम कुछ ही मिनटों में घर पहुंची और महिला को अस्पताल पहुंचाया।

डॉक्टरों की त्वरित कोशिशों से महिला की जान बच गई।
अब उसकी हालत स्थिर है।


स्कूल की सीख बनी जीवन की ढाल

अक्सर हम सोचते हैं कि छोटी उम्र में बच्चों को क्या समझ होती है — लेकिन शिवानी ने साबित कर दिया कि जानकारी ही सबसे बड़ी ताकत होती है।
अगर स्कूल ने बच्चों को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी न दी होती, तो शायद आज ये खबर किसी और रूप में होती।

👉 News Highway News Portal सलाम करता है इस नन्ही बहादुर बेटी को,
जिसने अपनी समझदारी, हिम्मत और जागरूकता से एक जीवन बचाया।