NEWS HIGHWAY

खबरों का digital अड्डा

मेरठ स्वदेशी मेले में मंत्री साहब का कमाल! यूनीलीवर को ‘इंडिया मेड’ कहा

दिनेश खटीक

दिनेश खटीक

मेरठ के स्वदेशी मेले में मंत्री दिनेश खटीक ने ऐसा बयान दे दिया कि सोशल मीडिया पर हंसी रोकना मुश्किल हो गया। मंत्री साहब ने इंग्लैंड की कंपनी यूनीलीवर के प्रॉडक्ट्स को बड़े आत्मविश्वास के साथ “इंडिया मेड” बता दिया।

मंत्री के अनुसार, हिन्दुस्तान यूनिलीवर के प्रॉडक्ट्स नुकसानदायक हैं, लेकिन कोई तथ्य? वह तो पीछे छूट गए। लोगो ने ट्विटर और फेसबुक पर मंत्री के बयान पर तरह-तरह के मीम्स बना डाले।

वास्तव में, स्वदेशी मेले में विदेशी साबुनों को भारतीय बता देना, और इसके साथ बिना प्रमाण के उन्हें खतरनाक कहना – ये काबिलेतारीफ कॉमिक टैलेंट है! कई व्यापारियों और नागरिकों ने मंत्री के ज्ञान की गहराई पर भी सवाल उठाए।

विशेषज्ञ कह रहे हैं कि अगर मंत्री जी ऐसे ही चलते रहे, तो अगले मेले में वो किसी और विदेशी ब्रांड को “देशी चाय” या “भारतीय गोंद” भी घोषित कर सकते हैं।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो चुका है और हर कोई मजाक उड़ा रहा है। यही है बीजेपी की “अधूरी क्लास” का असर – कभी हंसाती है, कभी हैरान कर देती है!