हस्तिनापुर में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कैंप आयोजित, सैकड़ों लोगों ने लिया लाभ
मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता हस्तिनापुर
हस्तिनापुर — सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हस्तिनापुर में मंगलवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कैंप का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री एवं मन की बात कार्यक्रम के जिला प्रभारी और शिक्षाविद् सुनील पोसवाल ने फीता काटकर किया।
कैंप में नगर और क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर सुनील पोसवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक रूप से स्वस्थ रहना भी बेहद आवश्यक है, क्योंकि स्वस्थ मस्तिष्क से ही सशक्त शरीर और सकारात्मक जीवन की कल्पना की जा सकती है। उन्होंने कहा कि मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति को हमेशा सकारात्मक माहौल में रखना चाहिए और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा देश व प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। अब हर नागरिक को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाओं के साथ बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड की सुविधा भी दी जा रही है।
कैंप में प्यारेलाल अस्पताल मेरठ से आई मनोचिकित्सक डॉ. विनीता शर्मा ने डिप्रेशन, नींद की बीमारी, मानसिक तनाव और मिर्गी के झटकों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। वहीं डॉ. विभा नागर ने डिस्टेरिया, घबराहट, ओसीडी, साइकोसिस और टोमटोफॉर्म डिसऑर्डर जैसे रोगों की पहचान और रोकथाम के उपायों पर चर्चा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अमित त्यागी, प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हस्तिनापुर ने की, जबकि संचालन स्वास्थ्य इकाई प्रबंधक रीना सैनी ने किया। इस अवसर पर डॉ. बृजपाल सिंह, डॉ. राजीव कुमार, रविंद्र कुमार सैनी, सुंदर कुमार और अंशुल सहित कई चिकित्सा कर्मी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
