NEWS HIGHWAY

खबरों का digital अड्डा

Meerut: युवक ने कमिश्नरी कार्यालय के बाहर आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने समय रहते बचाई जान

युवक ने मेरठ कमिश्नर कार्यालय के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया

युवक ने मेरठ कमिश्नर कार्यालय के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया

मेरठ | मेरठ में सोमवार को कमिश्नरी कार्यालय के बाहर एक युवक ने आत्मदाह करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप कर उसकी जान बचा ली। युवक पेट्रोल की बोतल लेकर आत्मदाह करने की कोशिश कर रहा था। यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, युवक की भतीजी का करीब एक साल पहले सड़क हादसे में निधन हो गया था। युवक का आरोप है कि हादसे में भारी वाहनों की आवाजाही जिम्मेदार थी। इसके बाद से वह अपने क्षेत्र में भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की लगातार मांग कर रहा था, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक की मांग कर रहा था युवक, प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

युवक ने नगर निगम और संबंधित अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि अधिकारियों और कुछ व्यापारियों की मिलीभगत के कारण आवासीय क्षेत्रों में भारी वाहनों का प्रवेश जारी है, जिससे स्थानीय लोगों की सुरक्षा खतरे में है। उन्होंने कई बार लिखित शिकायतें और धरना-प्रदर्शन किए, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।

सोमवार को इसी आक्रोश में युवक कमिश्नरी कार्यालय पहुंचा और पेट्रोल की बोतल लेकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने साहस दिखाते हुए तुरंत बोतल छीन ली और युवक को सुरक्षित स्थान पर ले गए। इस घटना से कमिश्नरी कार्यालय के आसपास हड़कंप मच गया।

पुलिस ने युवक को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि युवक के आरोपों और समस्याओं की पूरी तरह जांच की जाएगी। घटना के बाद कमिश्नरी कार्यालय के बाहर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है।

Web Title: Meerut: Yuva ne Commissionery Office ke bahar aatma-dah ka prayas kiya, police ne samay rehte bachai jaan

News Highway पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़: देश-विदेश की ताज़ा खबरें, लाइव अपडेट और स्पेशल रिपोर्ट पढ़ें। उत्तर प्रदेश की हर बड़ी खबर के लिए जुड़े रहें News Highway के साथ।