मेरठ में सनसनीखेज वारदात: पत्नी काजल ने अपने 11 साल छोटे प्रेमी आकाश और दोस्त बादल के साथ मिलकर पति अनिल की हत्या कर दी। नशे की गोलियों की ओवरडोज देकर शव को गंग नहर में फेंक दिया गया। तीनों आरोपी गिरफ्तार, तीन मासूम बच्चे बेसहारा।
मेरठ। यूपी के मेरठ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने ही पति की हत्या कर दी। कारण — उसकी अय्याशी और नाजायज रिश्ते। आरोपी पत्नी काजल ने अपने 11 साल छोटे प्रेमी आकाश और उसके दोस्त बादल के साथ मिलकर अपने पति अनिल की हत्या की साजिश रची।
जानकारी के मुताबिक, काजल ने पहले अनिल को नशे की गोलियों की ओवरडोज दी, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद तीनों ने मिलकर शव को गंग नहर में फेंक दिया, ताकि मामला आत्महत्या जैसा लगे।
पुलिस ने जब गुमशुदगी की जांच शुरू की तो शक की सुई काजल पर आकर टिक गई। सख्ती से पूछताछ में पूरा मामला सामने आ गया। अब तीनों आरोपी काजल, आकाश और बादल पुलिस की गिरफ्त में हैं।
बताया जा रहा है कि काजल मूल रूप से मुज़फ्फरनगर की रहने वाली है और उसके तीन छोटे बच्चे हैं। पिता की हत्या और मां के जेल जाने से अब ये बच्चे पूरी तरह बेसहारा हो गए हैं।
यह वारदात न सिर्फ मेरठ बल्कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है जहां प्यार के अंधेपन और लालच ने एक परिवार को बर्बाद कर दिया।
