💔 दगाबाज़ निकली पत्नी… प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, दोस्त ही निकला क़ातिल

मेरठ। यूपी के मेरठ जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। परीक्षितगढ़ पुलिस ने अगवानपुर में हुए राहुल हत्याकांड का सनसनीखेज़ खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि मृतक राहुल की हत्या उसकी पत्नी अंजलि ने अपने प्रेमी अजय के साथ मिलकर की थी।

पुलिस के अनुसार, अंजलि और अजय के बीच बीते डेढ़ साल से अवैध संबंध थे। दोनों अक्सर शहर के होटलों में मिलते थे। जब पति राहुल को इस संबंध की भनक लगी, तो उसने इसका विरोध किया। लेकिन यह विरोध अंजलि को नागवार गुज़रा — और उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर राहुल को रास्ते से हटाने की साज़िश रच डाली।

जांच में यह भी सामने आया है कि अजय और राहुल गहरे दोस्त थे, और इसी दोस्ती की आड़ में अजय का राहुल के घर आना-जाना रहता था। परंतु इस भरोसे का नतीजा बेहद दर्दनाक निकला — दोस्ती और विश्वास, दोनों का कत्ल हो गया।

परीक्षितगढ़ पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए पत्नी अंजलि और प्रेमी अजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है, ताकि यह पता चल सके कि हत्या में और कोई शामिल था या नहीं।

यह भी पढ़ें :

मेरठ में 28 साल के किसान की गोली मारकर हत्या, पत्नी बेसुध, पुलिस जांच में जुटी