मेरठ: वार्ड-5 जिला पंचायत चुनाव में निलोहा के विनीत प्रधान ने बतौर भावी उम्मीदवार शुरू किया जोरदार प्रचार

मेरठ जिले के वार्ड-5 जिला पंचायत क्षेत्र में ग्राम निलोहा के विनीत प्रधान ने भावी उम्मीदवार के रूप में चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। गांव-गांव जनसंपर्क कर रहे विनीत प्रधान ने विकास, सड़क, पानी, सफाई व युवाओं के रोजगार को अपनी प्राथमिकता बताया। स्थानीय लोगों का मिल रहा भरपूर समर्थन। पढ़िए पूरी खबर News Highway पर।

मेरठ। जिले के वार्ड 5 जिला पंचायत क्षेत्र में आगामी पंचायत चुनावों की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में ग्राम निलोहा के प्रभावशाली युवा नेता विनीत प्रधान ने भावी उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है। विनीत प्रधान ने गांव-गांव, घर-घर जनसंपर्क अभियान शुरू करते हुए लोगों से आशीर्वाद और समर्थन मांगा। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के साथ विकास कार्यों का विस्तृत रोडमैप भी साझा किया।

विनीत प्रधान ने कहा कि उनका लक्ष्य वार्ड-5 के हर गांव में बेहतर सड़क, पेयजल, सफाई व्यवस्था, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर, महिलाओं के लिए सुरक्षा व स्वावलंबन जैसी योजनाओं को प्राथमिकता देना है। उन्होंने भरोसा जताया कि जनता का प्यार और सहयोग मिला तो क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया जाएगा। वहीं स्थानीय लोगों ने भी विनीत प्रधान की सराहना करते हुए उन्हें जमीनी नेता बताया और उनके समर्थन में उत्साह दिखाया है।