मेरठ में दिव्यांगजन कल्याण समिति ने किया विशेष वृक्षारोपण अभियान
मेरठ के चौधरी चरण सिंह पार्क में दिव्यांगजन कल्याण समिति ने दीपावली के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण अभियान शुरू किया। इस मुहिम के अंतर्गत पूरे मेरठ में 100 पौधों का रोपण किया जाएगा। अभियान का उद्देश्य प्रत्येक दिव्यांगजन को अपने मोहल्ले में कम से कम एक पेड़ लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ और शुद्ध बनाए रखने के लिए प्रेरित करना है।
प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार शर्मा ने सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में प्रवक्ता गौतम तोमर, जिला अध्यक्ष रोहित कुमार, उपसचिव मो मोसीन, पवन कुमार, जलीशु, फिरोज, अंकुर काका, और मनोज सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
