मेरठ। कस्बा सिवाल खास में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 156वीं जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनवार कुरैशी के आवास पर कार्यकर्ताओं ने गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और उनके आदर्शों को याद किया।
जिला उपाध्यक्ष अनवार कुरैशी ने कहा कि महात्मा गांधी ने अहिंसा और सत्य के रास्ते पर चलते हुए देश को आजादी दिलाई। उन्होंने कहा कि आज के समय में समाज को उनके बताये मार्ग पर चलने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में राजू लोहड़ा, शकील अहमद, शमशाद, रहीसुद्दीन, रोशन खान, फरहान कुरैशी, सोनू समेत अनेक कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे। पूरा माहौल गांधी जी के विचारों और देशभक्ति के रंग में रंगा रहा।
