NEWS HIGHWAY

खबरों का digital अड्डा

मेरठ: श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज मटौर दौराला में “बेमिसाल अद्वितीय भारतीय नारी”

बेमिसाल अद्वितीय भारतीय नारी

बेमिसाल अद्वितीय भारतीय नारी

मेरठ। श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज मटौर दौराला में मिशन शक्ति के तहत आयोजित “बेमिसाल अद्वितीय भारतीय नारी” नवरात्रि उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर सदन, सरस्वती सदन और दुर्गा सदन की प्रभारी निधि सक्सेना, अंजलि, सुनीता रानी, डॉ. निशा रबीता सहित समस्त अध्यापिकाओं और छात्राओं ने सामूहिक रूप से “हम शक्ति, हम हैं बुद्धि, हम हैं प्रेरणा प्रयास हम” गीत के माध्यम से कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम की प्रधानाचार्या डॉ. नीरा तोमर ने बताया कि यह नवरात्रि उत्सव सात दिवसीय है, जिसमें वैदिक काल से लेकर आधुनिक काल तक की उन विदुषी नारियों की जीवन गाथाओं को नाटक, गीत, निबंध, रंगोली जैसी विविध कलाओं के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। उनका उद्देश्य छात्राओं को यह प्रेरणा देना है कि कितनी भी विषम परिस्थितियों में महिलाएँ अपने लक्ष्य से विचलित नहीं होतीं और समाज को नई दिशा दिखाती हैं।

कार्यक्रम में श्रीमती ममता, सुमन, उमा, रचना, रीटा, पूजा, नीतू, नेहा, अंजलि कौशिक जैसी अध्यापिकाओं और छात्राओं अलका, शिफा, वंशिका आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने नारी सशक्तिकरण और प्रेरणा के संदेश को रंगारंग प्रस्तुति के माध्यम से दर्शाया।

यह नवरात्रि उत्सव न केवल छात्राओं के शैक्षिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि उन्हें सामाजिक और सांस्कृतिक जागरूकता से भी जोड़ता है।

Web Title: Meerut: Shri Malhu Singh Arya Kanya Inter College, Mataur Daurala Mein ‘Bemisal Advitiya Bharatiya Nari’ Navratri Utsav Ka Shubharambh

News Highway पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़: देश-विदेश की ताज़ा खबरें, लाइव अपडेट और स्पेशल रिपोर्ट पढ़ें। उत्तर प्रदेश की हर बड़ी खबर के लिए जुड़े रहें News Highway के साथ।