मेरठ। सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे शाहिद मंजूर और उनके परिवार पर 25 साल पहले हुए जानलेवा हमले के आरोपी—और वर्तमान RLD जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़ के चार भाई—को हाईकोर्ट से बेल मिलने के बाद शहर में माहौल अचानक गर्म हो गया। बेल मिलने की खुशी में समर्थकों ने सैकड़ों गाड़ियों के साथ भव्य जुलूस निकाला, जिसमें खुलकर आतिशबाज़ी भी की गई। वीडियो वायरल होने के बाद मेरठ पुलिस हरकत में आई और बड़ी कार्रवाई की।
🔴 पुलिस की सख्त कार्रवाई
जुलूस और आतिशबाज़ी पर पुलिस ने कठोर कदम उठाते हुए—
- कई गाड़ियां सीज़ कीं
- कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया है
- वीडियो और वाहन नंबरों के आधार पर अन्य की पहचान जारी है
पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा कि कानून हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी माहौल बिगाड़ने की इजाज़त नहीं होगी।
🔎 25 साल पुराना मामला क्या था?
सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे शाहिद मंजूर एवं उनके परिवार पर 25 साल पहले जानलेवा हमला हुआ था। इसी केस में मतलूब गौड़ के चार भाइयों के नाम सामने आए थे।
लंबी सुनवाई के बाद चारों को कल हाईकोर्ट से बेल मिल गई।
💬 कानून-व्यवस्था पर सवाल, सोशल मीडिया पर चर्चा तेज
जुलूस के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे हैं, जिसमें कई लोग आतिशबाजी और गाड़ियों का काफिला दिखा रहे हैं।
कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए लोगों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की।
