मेरठ शादाब जकाती ऑनस्क्रीन पत्नी ईरम विवाद

मेरठ में सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर शादाब जकाती विवाद में घिरे, ‘ऑनस्क्रीन पत्नी’ ईरम को लेकर पति ने की पुलिस से शिकायत

मेरठ में सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर शादाब जकाती की ऑनस्क्रीन पत्नी ईरम को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। पति खुर्शीद ने पुलिस से शिकायत कर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया, वहीं ईरम ने आरोपों को बताया झूठा।

मेरठ: सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर और चर्चित चेहरा शादाब जकाती एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। मामला उनकी कथित “ऑनस्क्रीन पत्नी” ईरम से जुड़ा है, जिसके ऑफस्क्रीन पति खुर्शीद ने मेरठ पुलिस से गंभीर शिकायत की है।

खुर्शीद का आरोप है कि उसकी पत्नी ईरम बीते कई दिनों से घर से गायब है और वह शादाब जकाती के साथ ही रह रही है। जब उसने इसका विरोध किया तो शादाब जकाती और ईरम दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी

थाने में फूट-फूट कर रोया पति

मामला जब थाने पहुंचा तो खुर्शीद थाने में दहाड़ें मारकर रोता नजर आया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। खुर्शीद का कहना है कि शादाब जकाती ने सोशल मीडिया कंटेंट के नाम पर उसकी गृहस्थी बर्बाद कर दी।

‘ऑनस्क्रीन बीबी’ बनी ईरम, आरोपों से किया इनकार

वहीं इस पूरे मामले में ईरम ने अपने पति खुर्शीद के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। ईरम का कहना है—

“शादाब जकाती का इस मामले में कोई दोष नहीं है। दोष मेरे पति खुर्शीद का है। वह मुझे पहले ही तलाक दे चुका है। मैं अपने चार बच्चों का पेट पालने के लिए एक्टिंग करती हूं, जिसके बदले मुझे पैसे मिलते हैं।”

ईरम ने यह भी कहा कि वह खुर्शीद से अलग रहना चाहती है और शादाब जकाती के साथ उसका रिश्ता केवल प्रोफेशनल है।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

फिलहाल पुलिस ने खुर्शीद की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर छाया मामला

यह पूरा विवाद सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा में है। लोग इसे “ऑनस्क्रीन रिश्तों के ऑफस्क्रीन असर” से जोड़कर देख रहे हैं, वहीं कई लोग इसे पारिवारिक विवाद बता रहे हैं।