NEWS HIGHWAY

खबरों का digital अड्डा

मेरठ: सड़क पर ‘तालिबान कांड’ में नया मोड़: BJP नेताओं ने SSP से की मुलाकात, आरोपी विकुल चपराना पर कसा शिकंजा

मेरठ ‘सड़क पर तालिबान’ केस में बीजेपी नेताओं ने SSP से मुलाकात

मेरठ ‘सड़क पर तालिबान’ केस में बीजेपी नेताओं ने SSP से मुलाकात

मेरठ। चर्चित “सड़क पर तालिबान” मामले में अब सियासी हलचल तेज हो गई है। गुरुवार को बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने मेरठ SSP से मुलाकात की और पीड़ित परिवार के साथ न्याय की मांग की। इस मुलाकात का नेतृत्व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने किया।

पीड़ित परिवार को लेकर SSP ऑफिस पहुंचे नेताओं में सांसद अरुण गोविल, विधायक अमित अग्रवाल, MLC धर्मेंद्र भारद्वाज, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी और BJP व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक विनीत शारदा शामिल रहे। सभी नेताओं ने पुलिस से बिना किसी दबाव के निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की।

सूत्रों के अनुसार, इस पूरे घटनाक्रम के बाद बीजेपी के अंदर दो खेमे बन गए हैं। बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी विकुल चपराना को पहले राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर का समर्थन प्राप्त था, लेकिन अब कई विधायक और पदाधिकारी उनके खिलाफ खड़े नजर आ रहे हैं।

वहीं, बीजेपी संगठन ने भी बड़ा कदम उठाते हुए विकुल चपराना से सभी पार्टी पद वापस ले लिए हैं और उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है, जबकि पार्टी ने साफ कहा है कि किसी भी अपराधी को राजनीतिक संरक्षण नहीं मिलेगा।