मेरठ जिला पंचायत चुनाव: RLD अकेले मैदान में, हर सीट पर पांच-पांच उम्मीदवार, जल्द घोषित होंगे नाम
रालोद पदाधिकारी - फोटो News Highway
मेरठ। जिला पंचायत चुनाव की तैयारी में राष्ट्रीय लोक दल (RLD) ने पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह इस बार किसी भी गठबंधन के बिना अकेले मैदान में उतरने जा रही है। आरएलडी ने मेरठ की सभी सीटों पर पांच-पांच संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार कर ली है।
पार्टी के मीडिया प्रभारी सुनील रोहटा ने बताया कि आरएलडी हाईकमान बहुत जल्द फाइनल सूची घोषित करेगा। उन्होंने कहा कि “जयंत चौधरी जो निर्णय लेते हैं, वह हमेशा संगठन और किसानों के हित में होता है।” कार्यकर्ता पहले से ही प्रचार में जुट चुके हैं और ग्रामीण इलाकों में पार्टी की पकड़ को मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं।
जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़ ने बताया कि आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने स्पष्ट संदेश दिया है कि इस बार पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत करना है। उनका कहना है कि “हमारे पास गांवों में मजबूत जनाधार है, टिकट के लिए उम्मीदवारों की लंबी कतार लगी है।”
उन्होंने बताया कि 8 अक्तूबर को पार्टी का बड़ा सदस्यता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें नए सदस्यों को जोड़ा जाएगा और चुनावी दिशा तय की जाएगी। गौड़ ने कहा कि भाजपा से अलग होकर चुनाव लड़ने का निर्णय नया नहीं है। हर पार्टी का अपना संगठनात्मक ढांचा होता है और आरएलडी ने हमेशा अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा किया है।
किसानों के मुद्दों पर सक्रिय रहते हुए जयंत चौधरी लगातार ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क बढ़ा रहे हैं। पार्टी का मानना है कि इस बार पंचायत चुनाव में आरएलडी अपनी पुरानी पकड़ दोबारा हासिल करने में सफल होगी और मेरठ समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में नया सियासी संतुलन बना सकती है।
