मेरठ: रेस्टोरेंट कर्मचारियों से मारपीट और रिवॉल्वर–चाकू से धमकी, CCTV फुटेज के आधार पर जांच तेज

मेरठ: रेस्टोरेंट कर्मचारियों से मारपीट और रिवॉल्वर–चाकू से धमकी, CCTV फुटेज के आधार पर जांच तेज | News Highway

मेरठ के रामराज–बहसूमा क्षेत्र में सुभम रेस्टोरेंट के कर्मचारियों सौरभ और वंश से मारपीट, गाली-गलौच और रिवॉल्वर–चाकू से धमकाने का मामला सामने आया। पीड़ितों ने तहरीर और CCTV फुटेज पुलिस को सौंपे। आरोपियों पर कार्रवाई की मांग, क्षेत्र में तनाव का माहौल। पूरी खबर पढ़ें News Highway पर।

मेरठ। रामराज–बहसूमा थाना क्षेत्र में सुभम रेस्टोरेंट के दो कर्मचारियों, सौरभ और वंश, के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। दोनों कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि सनी बत्रा, भारत बत्रा और सौरभ टूटेला सहित कुछ युवकों ने कई बार गाली-गलौच की, चाकू से हमला करने की कोशिश की और लाइसेंसी रिवॉल्वर दिखाकर धमकाया।

पीड़ितों के अनुसार, आरोपियों का उत्पीड़न पिछले कई दिनों से जारी था। दोनों कर्मचारी दहशत में हैं और उन्होंने बताया कि आरोपी अक्सर रेस्टोरेंट के पास पहुंचकर दुर्व्यवहार करते थे। कर्मचारियों का कहना है कि चाकू लहराते हुए उन्हें जान से मारने की कोशिश तक की गई।

मालिक ओमवीर ने जताई चिंता
रेस्टोरेंट मालिक ओमवीर ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि उनके कर्मचारी लगातार आरोपियों की धमकियों और मारपीट का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि बार-बार चाकू और रिवॉल्वर दिखाकर डराया जा रहा है, जिससे स्टाफ और रेस्टोरेंट दोनों असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

CCTV फुटेज सौंपा, पुलिस जांच में जुटी
पीड़ितों ने घटना की लिखित तहरीर रामराज–बहसूमा थाना पुलिस को दी है। आरोपित घटनाओं से जुड़े CCTV फुटेज भी पुलिस को सौंपे गए हैं, जिसके आधार पर जांच तेज कर दी गई है।

स्थानीय क्षेत्र में इस घटना को लेकर तनाव और रोष व्याप्त है। लोग मांग कर रहे हैं कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में कानून और सुरक्षा का भरोसा बना रहे।