NEWS HIGHWAY

खबरों का digital अड्डा

मेरठ: शादी के 7 महीने बाद ससुराल में गर्भवती विवाहिता की संदिग्ध मौत, पति गिरफ्तार

मेरठ गर्भवती विवाहिता मौत

मेरठ गर्भवती विवाहिता मौत

मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी जीवनपुरी में सोमवार रात एक गर्भवती विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान निशा (24) के रूप में हुई है, जिसकी शादी मात्र 7 महीने पहले राहुल नाम के युवक से हुई थी।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर रात निशा की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसका पति राहुल उसे अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका के मायके पक्ष ने पति राहुल पर हत्या का आरोप लगाया है। परिवार का कहना है कि निशा गर्भवती थी और पिछले कुछ समय से उसे ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। फिलहाल पुलिस ने राहुल को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।