मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से पुलिस विभाग की छवि को धक्का पहुंचाने वाला बड़ा मामला सामने आया है। यहां थानेदार धीरज सिंह और चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार पर आरोप है कि उन्होंने थाने को ही मयखाना बना दिया। जानकारी के मुताबिक, दोनों अधिकारी रोजाना की तरह शाम होते ही थाने में जमकर शराब पी रहे थे।
रात में झगड़ा, पुलिस शराब में धुत्त
रात में क्षेत्र में एक झगड़ा होने पर पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मी नशे में धुत्त पाए गए। आरोप है कि पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत सुनने से भी इंकार कर दिया, जिसके बाद मामला ऊपर तक पहुंचा।
यह भी पढ़ें: मेरठ में चौकी इंचार्ज की शर्मनाक करतूत: मीट शॉप पर नशे में धुत, दुकानदार को धमकी, वीडियो वायरल
SP City पहुंचे, थानेदार बोला – “आप क्यों आये?”
सूत्रों के अनुसार, सूचना मिलने पर SP City मौके पर पहुंचे, लेकिन शराब के नशे में धुत्त थानेदार ने उनसे उल्टा सवाल पूछते हुए कहा—
“आप क्यों आये?” यह बात विभागीय मर्यादा के विपरीत मानी गई, जिसके बाद मामला सीधे SSP के संज्ञान में पहुंच गया।
SSP का कड़ा एक्शन: दोनों अधिकारी सस्पेंड
मेरठ SSP ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थानेदार धीरज सिंह और चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार को सस्पेंड कर दिया। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। SSP ने स्पष्ट किया कि — “वर्दी में ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
3 दिन में जांच रिपोर्ट
घटना की विभागीय जांच 3 दिनों में पूरी कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश जारी किए गए हैं। उच्च अधिकारी पूरी घटना की वीडियो व बयान के आधार पर तथ्य जुटा रहे हैं।
