NEWS HIGHWAY

खबरों का digital अड्डा

मेरठ में चौकी इंचार्ज की शर्मनाक करतूत: मीट शॉप पर नशे में धुत, दुकानदार को धमकी, वीडियो वायरल

मेरठ से बड़ी खबर

मेरठ से बड़ी खबर

मेरठ | जिले के रोहटा थाना क्षेत्र से पुलिस विभाग की छवि पर दाग लगाने वाली बड़ी खबर सामने आई है। रोहटा पुलिस चौकी इंचार्ज अनिल कुमार का नशे में धुत वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, चौकी इंचार्ज एक निजी कार से चिकन शॉप पर पहुंचे और मीट की मांग की। जब दुकानदार ने बताया कि मीट खत्म हो गया है और कल मिलेगा, तो चौकी इंचार्ज आगबबूला हो गए। वर्दी का रौब दिखाते हुए उन्होंने दुकानदार को गालियां दीं और धमकी दी कि अगले दिन डेढ़ किलो चिकन, कलेजी, पोटा और पंजे चौकी पर भेजने होंगे।

वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि चौकी इंचार्ज दुकानदार से कहते हैं – “कल काट लेना, परसों तो काट ही नहीं पाओगे।”

दुकानदार ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा लगातार पुलिसकर्मियों को संयमित और कानूनसम्मत आचरण की हिदायत देते रहे हैं, लेकिन इस घटना ने पूरे विभाग की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

लोग अब खुले तौर पर पूछ रहे हैं जब चौकी इंचार्ज ही इस तरह का आचरण करेंगे, तो आम जनता सुरक्षा की उम्मीद किससे करे?

Web Title:: Meerut Police Chowki Incharge caught drunk threatening meat shop! Video viral, public questions police credibility.