मेरठ के अगवानपुर गांव में खेत में किसान की गोली मारकर हत्या

मेरठ में 28 साल के किसान की गोली मारकर हत्या, पत्नी बेसुध, पुलिस जांच में जुटी

मेरठ न्यूज़ | Breaking News
मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह सनसनीखेज वारदात सामने आई है। ग्राम अगवानपुर निवासी 28 वर्षीय किसान राहुल पुत्र टेकचंद का शव खेत में गोली लगे हाल में मिला। मृतक के सीने में तीन गोलियां मारी गई थीं।


📍 देर शाम से था लापता, सुबह खेत में मिला शव

परिवार के अनुसार, राहुल शुक्रवार देर शाम से घर नहीं लौटा था। सुबह ग्रामीणों ने खेत के पास उसका शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची थाना परीक्षितगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया


💔 घर में मचा कोहराम

राहुल अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।


🚓 मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी देहात, सीओ सदर देहात सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और हत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
प्राथमिक जांच में रंजिश या पुरानी दुश्मनी की आशंका जताई जा रही है।

थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अगवानपुर के जंगल में एक व्यक्ति का शव मिलने के संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मेरठ की बाइट।