दीपक गिरी पर आरोप लगाने वाली महिला फिर पहुंची मीडिया के सामने, बोली – पूनम पंडित ने होटल में बुलाकर धमकाया

सपा नेता दीपक गिरी पर आरोप लगाने वाली महिला फिर मीडिया के सामने आई है। महिला का आरोप है कि कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित ने दिल्ली के होटल में बुलाकर धमकाया और जबरन समझौते का दबाव बनाया। पूरा मामला अब फिर चर्चा में है।

सपा नेता दीपक गिरी और कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित की सगाई के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। वही महिला, जिसने दीपक गिरी पर गंभीर आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था, अब दोबारा मीडिया के सामने आई है। महिला का कहना है कि पूनम पंडित ने उसे दिल्ली के एक होटल में बुलाकर समझौते के लिए धमकाया।

गंगानगर डिवाइडर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में महिला ने अपने वकील के साथ प्रेसवार्ता की। उसने दोहराया कि दीपक ने पहले उससे दोस्ती की, फिर एक दिन कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद शादी का झांसा देकर कई वर्षों तक शारीरिक शोषण किया और अश्लील चैट व आपत्तिजनक फोटो के जरिए ब्लैकमेल भी किया।

kalyan singh nagar | कल्याण सिंह नगर बन सकता है यूपी का 76वां जिला, सीएम योगी ने दिए संकेत

महिला ने कहा कि उसके पति ने किसी तरह का समझौता नहीं किया है। दीपक द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। उसने बताया कि पूनम पंडित ने दिल्ली के एक होटल में बुलाकर जबरन समझौता करने का दबाव बनाया था, जिसकी वीडियो वह जल्द ही सार्वजनिक करेगी।

महिला का यह भी आरोप है कि दीपक गिरी ने उससे लाखों रुपये ठगे हैं। उसने ट्रांजेक्शन डिटेल भी मीडिया के सामने पेश की और कहा कि उसके पास ऐसे कई सबूत हैं जिन्हें वह अदालत में प्रस्तुत करेगी।

पूरा मामला
मवाना निवासी सपा नेता दीपक गिरी और बुलंदशहर की कांग्रेस नेता पूनम पंडित की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। इन्हीं तस्वीरों को देखकर महिला दीपक के मवाना स्थित घर पहुंच गई थी और हंगामा कर दिया था। इसके बाद महिला ने दीपक, पूनम, दीपक के पिता और भाइयों पर मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में पूनम पंडित ने भी सामने आकर खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया था। फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।

मेरठ में 28 साल के किसान की गोली मारकर हत्या, पत्नी बेसुध, पुलिस जांच में जुटी