मवाना पुलिस ने नशीली गोलियों और अवैध हथियार के साथ आरोपी शाहिद को किया गिरफ्तार

मवाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नशीली गोलियों और अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार

Mawana News | मवाना पुलिस ने नशे के कारोबार और अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 1140 नशीली एल्प्राजोलम गोलियों और एक अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई थाना मवाना क्षेत्र के ग्राम ततीना मोड़ के पास दोपहर करीब 2:30 बजे की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शाहिद पुत्र सलीम (45 वर्ष) निवासी श्याम नगर, गली नंबर-5, गड्डा वाली मस्जिद के पास, थाना लिसाड़ी गेट, मेरठ के रूप में हुई है।

पुलिस ने शाहिद के पास से 1140 नशीली गोलियां, एक 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक स्कूटी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी इन गोलियों को अवैध रूप से बेचने की फिराक में था।

थाना प्रभारी मवाना ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 और आयुध अधिनियम की धारा 3/25 के तहत मुकदमा संख्या 445/2025 दर्ज किया गया है। आरोपी से पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी नशीली गोलियां कहां से लाता था और किन लोगों को सप्लाई करता था। अधिकारियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी से नशे के नेटवर्क का एक अहम सिरा सामने आया है।

📍मुख्य बिंदु:

  • आरोपी शाहिद, लिसाड़ी गेट मेरठ निवासी
  • 1140 नशीली गोलियां, अवैध तमंचा, कारतूस और स्कूटी बरामद
  • एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज
  • पुलिस कर रही है सप्लाई नेटवर्क की जांच